A Non-Profit Non-Commercial Public Service Initiative by Alka Vibhas   
सोऽहम हर-डमरू बाजे

'सोऽहम' हर-डमरू बाजे

उसके सुर तालों के
सुखकारक झूले पर
झूम रहे सरिता-सर
भुवन-त्रय गाजे

डमरु-ओंकार नाद
परमेसर का प्रसाद
उसके ही महिमा से
गिरि-कंदर गाजे